Event Gallery

Irreplaceable experience now

Event Gallery

 

"मुख्यमंत्री कौशल विकास" "आभास वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट..

आभास शिक्षण एवं सामाजिक कल्याण संस्थान द्वारा विगत कुछ वर्षों में किये गए सराहनीय कार्यों में एक और कार्य जिसका आरम्भ कुछ महीने पूर्व किया गया, आभास वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, ग्राम- जरही, जिला सूरजपुर, जहां मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत हमारी संस्था बेरोजगार युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दे कर रोजगारोन्मुखी बनाने की ओर अग्रसर है। ऐसे युवा साथी जो बेरोजगार है उन्हें इस योजना के जरिये रोजगार एवम स्वरोजगार से जोड़ने की पूरी कोशिश की गयी है।

हितग्रहियों में कुछ दिव्यांग साथी भी है जिन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है।

कौशल प्रशिक्षण के अलावा योगाभ्यास, चित्रकारी, खेल-कूद तथा कई अन्य ऐसी गतिविधियां समय समय पर संस्था द्वारा करवाई जाती है जिनसे प्रशिक्षणरत छात्रों का मानसिक एवं शारीरिक विकास भी हो सके।

हमारी कोशिश यही है कि आने वाले समय में इस योजना के जरिये आभास संस्था ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को रोजगार दिलाने में सफल रहे।

विगत 6 महीनों से "मुख्यमंत्री कौशल विकास" योजनान्तर्गत चलाये जा रहे "आभास वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जरही" द्वारा 50 हितग्राहियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिसका मुख्य श्रेय जिला पंचायत DSDA सूरजपुर एवं आभास संस्था में पूरी निष्ठा और लगन से कार्यरत आभास टीम को जाता है। आज परीक्षा देते हुए हितग्राही जिनका मूल्यांकन किया जा चुका है ,परीक्षा परिणाम पश्चात अब ये छात्र रोजगार एवम स्वरोजगार के लिए अग्रसित होंगे।संस्था प्रमुख द्वारा बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।