दीपोत्सव का एहसास, ग्रामीण बच्चो के साथ
हमारी संस्था द्वारा प्रति वर्ष की भांति दीपावली त्योहार के अवसर पर इस वर्ष भी दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पठारीडीह, धरसींवा विकासखंड स्थित शासकीय नवीन प्राथमिक शाला के पित्रहीन नन्हे बच्चो को नए कपडे एवं पठाखे- फुलझड़ियाँ वितरित कर मनाया गया साथ ही दीपावली पर्व की महत्वता के बारे में स्कूल के बच्चो को अवगत करवाया गया और सब बच्चो को साथ मिल कर त्यौहार मानाने का अनुरोध किया गया. बच्चो द्वारा इस अवसर पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किये गए, साथ ही र्सुंदर रंगोली बना कर सबका मनन मोह लिया.