Services

Services / सेवा

  • Scholarship to unprivileged students.
  • Education Kit ( Bag, Copy, Books, uniform, shoes, stationary etc.)
  • Health Checkup's ( ECO, ECG, Blood sugar, BP, Sickle cell test, Eye Check, MRI etc. )
  • Medicine and special donation
  • Blood Donation
  • Gow sewa
  • Basic Needs Camp ( Food, clothes, Blankets, Footwear, fan, cooler, etc.)
  • Occasional Help/ donation ( Holi Colors, sweets, Fireworks on deewali, Eid etc.)

Projects

  • Established Skill Development Center.
  • Awareness Generation activities health/Hygine/Sanitation/ Education
  • Building Toilets
  • Forming 10 self helping groups and involving them in inter learning and micro finance activities.
  • Started Library facilities with the help of our corporate Partner.
  • Setting up of science lab in the school
  • Awareness generation activities conducted and collaboration with Bal Vikas Aayog.

Events

  • Footwear Distribution ( Nanhe pair )
  • Shala Pravesh Utsav
  • Medical Camps.
  • Neki ki deewar
  • Awaking the Youth
  • Muskaan in poor child.
  • Environmental awareness camp
  • Cultural events
  • Women's Leadership Program
  • Skill Development program

Upcoming Events

"Donation On Wheel"

जिला प्रशासन रायपुर द्वारा संचालित "डोनेशन ऑन व्हील्स" कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के कई स्थानों में ऐसे वाहनों का संचालन किया जा रहा है जो विभिन्न क्षेत्रों में जा कर नगरवासियो द्वारा दान सामग्री इकठ्ठा करने का कार्य कर रहे है, जिसके लिए आभास सामाजिक संस्था के सदस्यों को प्रमुख रूप से कार्यभार सौंपा गया है। "डोनेशन ऑन व्हील्स" का संचालन सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है, इस आपदा की स्थिति में आभास सामाजिक संस्था नगरवासियों द्वारा अधिक से अधिक सहायता और समर्थन देने की अपील भी किया जाता हैंll


Read More

Helping People During "CORONA" Pandemic.

Helping People During

देशभर में पूर्ण लॉक डाउन किए जाने की स्थिति में रायपुर स्मार्ट सिटी के साथ आभास सामाजिक संस्था द्वारा लगभग 3000 लोगो को प्रतिदिन नास्ता वितरित किया जा रहा है, नास्ते की व्यवस्था श्री सीताराम अग्रवाल जी, मंगल भवन, रायपुर द्वारा किया जा रहा है तथा नाश्ते के वितरण का कार्यभार आभास संस्था ने लिया है।

साथ ही आभास संस्था द्वारा स्वयं भी प्रतिदिन 100 लोगो का खाना बनाकर जरूरतमंद लोगों तक वितरित किया जा रहा है, लोगों तक पके हुए भोजन का वितरण करने में स्मार्ट सिटी रायपुर की टीम द्वारा निर्देशित जगह पर खाना पहुँचाया जाना संभव हो सका है जिससे शहर के जरूरतमंद लोगो तक जिनके पास मूलभूत खाने की सामग्री उपलब्ध नही है उन लोगो तक राशन तथा पका हुआ खाना पहुँचाया जा रहा है


Read More

A day with talented "SPECIAL" children's.

A day with talented

Helen Adams Keller said-
If the blind put their hands in God's, they find their way more surely than those who see but have not faith or purpose.

You are unique. You have different talents and abilities. You don’t have to always follow in the footsteps of others. And most important, you should always remind yourself that you are not less than any other children around you.
Everyone has talent. What's rare is the courage to follow it to the
to the dark places where it leads.

we are so happy to be a part of your program. Thank you for the invitation " Team प्रेरणा "
Abhash team is always their with you 


Read More

GOOD TOUCH BAD TOUCH

GOOD TOUCH BAD TOUCH

आभास सामाजिक संस्था रायपुर, द्वारा सेक्टर 25, ग्राम राखी अटल नगर नया रायपुर स्थित क्रिस्टल हॉउस स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए जिनमे समाज मे हो रहे बच्चों के शोषण एवं बालक-बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाये गए । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दी गयी। कम उम्र में बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी न होने से, बच्चों का शोषण किया जाता रहा है जिसके दुष्परिणाम अक्सर समाज मे देखे जा सकते है। बैड टच से शुरू हुए शोषण के शिकार बच्चे अक्सर मानसिक तनाव में रहते हुए गलत कदम उठा लेते है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आभास सामाजिक संस्था द्वारा बच्चों को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। वहीं अफशा अंजुम जी बालिकाओं को निडर हो कर आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीक से अवगत करवाया गया। संस्था प्रमुख श्री राहुल ख़ास्तगीर द्वारा बच्चों को उनके मूल अधिकारों एवं उनकी सुरक्षा से संबधित जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में मौजूद आभास सामाजिक संस्था के प्रमुख श्री राहुल ख़ास्तगीर, डॉक्टर हूमैर नौशाद, अफशा अंजुम, संस्था सचिव श्री संजय डे, कोषाध्यक्ष श्री हेमंत ख़ास्तगीर, वीजेंद्र यादव.
वहीं क्रिस्टल हाउस स्कूल के प्राचार्या -जास्मिन जोशी
सोशल सर्विसेज मैनेजर -रविंदर केवट
अध्यापिका -मोनिका साहू मौजूद रहे।


Read More

दीपोत्सव का एहसास, ग्रामीण बच्चो के साथ

दीपोत्सव का एहसास, ग्रामीण बच्चो के साथ

हमारी संस्था द्वारा प्रति वर्ष की भांति दीपावली त्योहार के अवसर पर इस वर्ष भी दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पठारीडीह, धरसींवा विकासखंड स्थित शासकीय नवीन प्राथमिक शाला के पित्रहीन नन्हे बच्चो को नए कपडे एवं पठाखे- फुलझड़ियाँ वितरित कर मनाया गया साथ ही दीपावली पर्व की महत्वता के बारे में स्कूल के बच्चो को अवगत करवाया गया और सब बच्चो को साथ मिल कर त्यौहार मानाने का अनुरोध किया गया. बच्चो द्वारा इस अवसर पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किये गए, साथ ही र्सुंदर रंगोली बना कर सबका मनन मोह लिया.


Read More