नेत्रहीन विद्यालय( शिक्षण एवम प्रशिक्षण केंद्र )
विगत दो वर्षों की भांति इस वर्ष भी आभास संस्था, कोरिया ब्रांच की टीम कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में स्थित *नेत्रहीन व विकलांग शिक्षण एवम प्रशिक्षण केंद्र* में दृष्टिबाधित और दिव्यांग बच्चो के बीच मिठाई वितरण कर केंद्र संचालको से बातचीत की, बच्चो की अद्भुत प्रतिभा के बारे में जानकारी ली। बारिश उपरांत केंद्र के खेल प्रांगण में अनावश्यक खरपतवार और झाड़ियों की सफाई के लिए आभास संस्था द्वारा सहयोग राशि उपलब्ध करवाई गई। आभास संस्था के कोरिया जिला संयोजक श्री विक्रांत दुबे जी, श्री पंकज केशरवानी जी और उनके सहयोगी सदस्य मौजूद थे। भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता के लिये आभास संस्था सदैव विद्यालय के साथ है।