Awareness camp मानसिक स्वास्थ्य !! मानसिक रूप से स्वस्थ कैसे रहे??
CHRISTAL HOUSE SCHOOL संस्था जो गरीब बच्चो को मुफ्त में शिक्षा तो देती है उसके साथ साथ उनके खान पान का भी ध्यान रखती है और इनकी सबसे अच्छी बातें यह कि ये उन निचले स्तर के बच्चो को शिक्षा के साथ एक अच्छे वातावरण में रहने का अहसास दिलाते जिसे वो बच्चे कभी सपने में भी नही सोच सकते एक अच्छी शिक्षा के साथ संगीत,खेलखूद,कला विज्ञान की जानकारी इन बच्चो को देना और तो और जब ये बच्चे फर्राटेदार इंग्लिश बोलते है तो सुनकर मन गद गद हो जाता है ऐसी संस्था में पहुचकर Dr.Uttkarsh Trivedi
द्वारा बच्चो के माता पिता को मानसिक रूप से स्वस्थ कैसे रहे, कैसी अपनी समस्याओं का समाधान करे व कैसी मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर जीवन में खुशियां लाये इन विषयों पर अपनी बात रखी व वहा पर उपस्थित सभी लोगो को होमियोपैथी क्या है कैसे काम करती है समझाते Dr.Trivedis Homeopathy द्वारा निःशुल्क परामर्श देकर विभिन्न बीमारियों के लक्षण व् उनसे बचाव के उपाय की भी जानकारी दी
आभास सामाजिक संस्थान जो कि लगातार गरीब बच्चो और जरूरतमंदों का सहयोग करती है उनके द्वारा आज मुझे इस स्कूल में जाने का अवसर प्राप्त हुवा जिसके लिए उनका धन्यवाद
इस अवसर पर आभास सामाजिक संस्थान के श्री राजीव चक्रवर्ती,राहुल ख़ास्तगीर, हेमंत ख़ास्तगीर,संजय डे,श्रीमती ऋतु शर्मा जी,अभिषेक साहू उपस्थित थे....