आश्रय गृह/ मदरसा के विद्यर्थियों को गर्म जैकट,स्वेटर का वितरण
आभास सामजिक संस्था रायपुर ने आश्रय गृह यतीम खाना , ग्राम खुटेरी वि. ख. आरंग न्यू रायपुर में तालीम ले रहे 25 मदरसा के विद्यर्थियों को गर्म जैकट , स्वेटर , का वितरण किया गया। संस्था के पधाधिकारियो ने विद्यर्थियों के साथ बात चीत की और उनको जीवन मे आगये बढ़ने की शिक्षा दी। मदरसा के विद्यर्थियों ने राष्ट्र गान, राष्ट्र गीत और नात शरीफ पढ़ी , विद्यर्थियों ने आभास संस्था को अपने बीच पा कर प्रसन्न हुये और दोबारा आने का न्योता भी दिया।। विद्यार्थियों ने पहाड़ा कुरान की आयत भी सुनाई।।इस कार्यक्रम मे राहुल खास्तगिर, डॉ. हुमैर नौशाद, हेमंत खास्तगिर, डब्बू, संजय डे, राजीव चक्रवर्ती,विक्रांत दुबे,रितु शर्मा सिंघ,श्री राजेंद्र निराला जी (chairperson child welfare committee raipur )नवनीत स्वर्णकार(child protection act officer)भी मौजूद थे।। आभास संस्था ने मदरसे को समय समय आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया और कंप्यूटर एजुकेशन भी देने का फैसला लिया।।