नैब दृष्टिबाधित बालिका पुनर्वास केंद्र का स्थापना दिवस एवं शाला प्रवेश कार्यक्रम
नैब दृष्टिबाधित बालिका पुनर्वास केंद्र "प्रेरणा", हीरापुर, रायपुर में कल प्रेरणा संस्था का स्थापना दिवस, शाला प्रवेश कार्यक्रम एवं शुश्री हेलन केलर जी का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में प्रेरणा संस्था की शिक्षिकाओं द्वारा हेलेन केलर जी का जीवन परिचय दिया एवं बताया गया कि वह एक अमेरिकी लेखक और आचार्य थीं। वह कला स्नातक की उपाधि अर्जित करने वाली पहली बधिर और दृष्टिहीन महिला थी। साथ ही स्कूल की बालिकाओं द्वारा मधुर मनमोहक गीत संगीत, कविता पाठ एवं भाषण की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित प्रेरणा संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, स्कूल की शिक्षिकाएं तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में आभास सामाजिक संस्था को स्कूल के बच्चों की यथासंभव सहायता करने तथा जरूरत पड़ने पर हमेशा उपस्थिति को देखते हुए प्रेरणा संस्था के अध्यक्ष महोदय ने सम्मानित किया।