निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 2019
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारी संस्था " आभास सामाजिक संस्थान " के सौजन्य से "एम.जी.एम." नेत्र संस्थान, रायपुर द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया यह हमारी ओर से एक छोटा सा प्रयास था ताकि समाज में रह रहे बुजुर्गों को और गरीब तबके के सामान्य जन को भी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके । इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में लोगों को नेत्रों की जाँच और मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा दी गई साथ ही रक्तचाप और मधुमेह की जाँच भी की गई साथ ही महिलाओं को आवश्यक दवाईयों का वितरण उनके उत्तम स्वास्थ्य हेतु किया गया । स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक परामर्श अनुभवी चिकित्सको द्वारा दिया गया ।