Event Gallery

Irreplaceable experience now

Event Gallery

 

गणतंत्र दिवस 2019

गणतंत्र दिवस 2019

"गणतंत्र दिवस के अवसर पर..
शास्त्री मार्केट स्थित अमीरिया प्राथमिक शाला एवं अंजुमन गर्ल्स उर्दू विद्यालय मे आभास सामाजिक संस्थान ने गणतंत्र दिवस शाला के विद्यार्थियों के साथ मनाया।सर्वप्रथम  आभास के अध्यक्ष श्री राहुल खास्तगिर , शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती संजीदा खान, शाला के सचिव् श्री डॉ.हुमैर नौशाद व अन्य मान्यवरों की उपस्थिति मे ध्वजारोहण किया गया।
             इसके पश्चात शाला के विद्यर्थियों ने देश भक्ति गीत, देश भक्ति नृतय नाटिका (हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई भाईचारे पर) प्रस्तुत किया। गणतंत्र दिवस क अवसर पर मुख्य अथिति श्रीमति प्रभा दुबे (अध्यक्ष बाल विकास आयोग) विषिष्ठ अतिथि श्री मख्मूर खान (अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा)  श्री फ़ैसल रिज़वी (अधिवक्ता) श्री सलाम रिज़वी, श्री अयूब अली (सचवि बरैनी स्टार स्कूल), के हाथो विद्यर्थियों को प्रमाण पत्र , मैडल, मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।
संस्थान के वरिष्ठ सदस्य श्री हेमंत खास्तगिर ने देश प्रेम, माता पिता, गुरुजनो की आज्ञा पालन के महत्व को विवेचित किया।संस्था के वक्ता श्री राजीव चक्रवर्ती एवम् गीतिका साहू ने उपस्थित माता पिता गुरुजनो का अभिवादन , विद्यर्थियों के द्वारा करवाया जिससे माता पिता एवम् गुरुजनो की आँखे भर आई भाव विभोर हो कर।गीतिका साहू एवं रानी ने माता पिता / गुरुजनो के सम्मान मे गीत प्रस्तुत किया। 
आभर प्रदर्शन शाला की टीचर श्रीमती कनीज़ फातिमा ने किया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री राकेश अवस्थी, साबिर नौशाद, राजीव चक्रवर्ती, संजय डे, गीतिका साहू, रानी, विष्णु,डॉ.हुमैर नौशाद, राहुल खास्तगिर, अलमास बेगम, हाजी मुन्ना, अयूब अली, तैयब पठान, डब्बू, शाला समन्वयक ज़ुबैर नौशाद, हेमंत खास्तगिर, एवं शाला के समस्त टीचर एवं अन्य स्टाफ मोजूद थे।
गणतंत्र दिवस 2019
गणतंत्र दिवस 2019
गणतंत्र दिवस 2019
गणतंत्र दिवस 2019