GOOD TOUCH BAD TOUCH
आभास सामाजिक संस्था रायपुर, द्वारा सेक्टर 25, ग्राम राखी अटल नगर नया रायपुर स्थित क्रिस्टल हॉउस स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए जिनमे समाज मे हो रहे बच्चों के शोषण एवं बालक-बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाये गए । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दी गयी। कम उम्र में बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी न होने से, बच्चों का शोषण किया जाता रहा है जिसके दुष्परिणाम अक्सर समाज मे देखे जा सकते है। बैड टच से शुरू हुए शोषण के शिकार बच्चे अक्सर मानसिक तनाव में रहते हुए गलत कदम उठा लेते है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आभास सामाजिक संस्था द्वारा बच्चों को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। वहीं अफशा अंजुम जी बालिकाओं को निडर हो कर आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीक से अवगत करवाया गया। संस्था प्रमुख श्री राहुल ख़ास्तगीर द्वारा बच्चों को उनके मूल अधिकारों एवं उनकी सुरक्षा से संबधित जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में मौजूद आभास सामाजिक संस्था के प्रमुख श्री राहुल ख़ास्तगीर, डॉक्टर हूमैर नौशाद, अफशा अंजुम, संस्था सचिव श्री संजय डे, कोषाध्यक्ष श्री हेमंत ख़ास्तगीर, वीजेंद्र यादव.
वहीं क्रिस्टल हाउस स्कूल के प्राचार्या -जास्मिन जोशी
सोशल सर्विसेज मैनेजर -रविंदर केवट
अध्यापिका -मोनिका साहू मौजूद रहे।