Helping People During "CORONA" Pandemic.
देशभर में पूर्ण लॉक डाउन किए जाने की स्थिति में रायपुर स्मार्ट सिटी के साथ आभास सामाजिक संस्था द्वारा लगभग 3000 लोगो को प्रतिदिन नास्ता वितरित किया जा रहा है, नास्ते की व्यवस्था श्री सीताराम अग्रवाल जी, मंगल भवन, रायपुर द्वारा किया जा रहा है तथा नाश्ते के वितरण का कार्यभार आभास संस्था ने लिया है।
साथ ही आभास संस्था द्वारा स्वयं भी प्रतिदिन 100 लोगो का खाना बनाकर जरूरतमंद लोगों तक वितरित किया जा रहा है, लोगों तक पके हुए भोजन का वितरण करने में स्मार्ट सिटी रायपुर की टीम द्वारा निर्देशित जगह पर खाना पहुँचाया जाना संभव हो सका है जिससे शहर के जरूरतमंद लोगो तक जिनके पास मूलभूत खाने की सामग्री उपलब्ध नही है उन लोगो तक राशन तथा पका हुआ खाना पहुँचाया जा रहा है