Event Gallery

Irreplaceable experience now

Event Gallery

 

शाला-प्रवेश उत्सव

शाला-प्रवेश उत्सव

आज हमारी संस्था "आभास शिक्षण एवं सामाजिक संस्थान" द्वारा "गोकुल राम वर्मा  प्राथमिक शाला " रामनगर , रायपुर में "शाला-प्रवेश उत्सव" मनाया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन पुरस्कार देकर तथा अन्य विद्यार्थियों को भी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए इस नए शिक्षा सत्र में उन्हें उपहार स्वरूप पठन-पाठन सामग्री वितरण कर , हर वर्ष की तरह इस बार भी  यह उत्सव मनाया गया ताकि बच्चों में शिक्षा को लेकर रुचि जागृत हो और वे प्रोत्साहित होकर अपने भविष्य के लिए एक शिक्षित और ज़िम्मेदार नागरिक की भूमिका का चयन करें। विद्यालय आने , पढ़ने और सीखने की ललक उनमें जागे और वे समाज की भावी पीढ़ी का निर्माण अपने ज्ञान व कला से करें।


Read More

 

 नेकी की दीवार..

नेकी की दीवार..

 नेकी की दीवार !!

दिव्तीय का उद्घाटन pwd मंत्री श्री राजेश मूणत जी महापौर श्री प्रमोद दुबे जी नगर निगम के कमिश्नर श्री रजत बंसल श्रीमती मीनल चौबे श्री एजाज ढेबर की गरिमामय उपस्थिति में आरम्भ हुवा नगर निगम द्वारा इसे जीवंत रखने का रखरखाव की जिम्मेदारी हमारी संस्था आभास सामाजिक संस्थान को दिया गया ,आप सभी से अपील जन्मदिन या पुण्यतिथि या खुशिया यहां आकर मनाये, वंचितों को जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करे इस स्थान को यादगार बनाये और इसकी सुरक्षा भी करे आज ही नई सायकिल हारमोनियम गिटार बाटे गए साथ ही महत्वपूर्ण किताबे कैरमबोर्ड वितरित किये गए धन्यवाद मोर रायपुर स्मार्ट रायपुर । 


Read More

 

प्राइवट प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र

प्राइवट प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र

आभास समाजिक संस्थान की एक पहेल
आज रायपुर में डॉक्टर खंडेलवाल जी द्वारा प्रथम प्राइवट प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारम हुआ..
आभास संस्था ने इसके प्रचार एवम् न:शुल्क घर पहुँच सेवा देने का बेड़ा उठाया हैं।।।।
सस्ते मेडिसिन वहाँ तक पहुँचना जहाँ इनकी ज़दा ज़रूरत है।


Read More

 

"मुख्यमंत्री कौशल विकास" "आभास वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट..

आभास शिक्षण एवं सामाजिक कल्याण संस्थान द्वारा विगत कुछ वर्षों में किये गए सराहनीय कार्यों में एक और कार्य जिसका आरम्भ कुछ महीने पूर्व किया गया, आभास वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, ग्राम- जरही, जिला सूरजपुर, जहां मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत हमारी संस्था बेरोजगार युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दे कर रोजगारोन्मुखी बनाने की ओर अग्रसर है। ऐसे युवा साथी जो बेरोजगार है उन्हें इस योजना के जरिये रोजगार एवम स्वरोजगार से जोड़ने की पूरी कोशिश की गयी है।

हितग्रहियों में कुछ दिव्यांग साथी भी है जिन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है।

कौशल प्रशिक्षण के अलावा योगाभ्यास, चित्रकारी, खेल-कूद तथा कई अन्य ऐसी गतिविधियां समय समय पर संस्था द्वारा करवाई जाती है जिनसे प्रशिक्षणरत छात्रों का मानसिक एवं शारीरिक विकास भी हो सके।

हमारी कोशिश यही है कि आने वाले समय में इस योजना के जरिये आभास संस्था ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को रोजगार दिलाने में सफल रहे।

विगत 6 महीनों से "मुख्यमंत्री कौशल विकास" योजनान्तर्गत चलाये जा रहे "आभास वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जरही" द्वारा 50 हितग्राहियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिसका मुख्य श्रेय जिला पंचायत DSDA सूरजपुर एवं आभास संस्था में पूरी निष्ठा और लगन से कार्यरत आभास टीम को जाता है। आज परीक्षा देते हुए हितग्राही जिनका मूल्यांकन किया जा चुका है ,परीक्षा परिणाम पश्चात अब ये छात्र रोजगार एवम स्वरोजगार के लिए अग्रसित होंगे।संस्था प्रमुख द्वारा बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।

 


Read More

 

आश्रय गृह/ मदरसा के विद्यर्थियों को गर्म जैकट,स्वेटर का वितरण

आश्रय गृह/ मदरसा के विद्यर्थियों को गर्म जैकट,स्वेटर का वितरण

आभास सामजिक संस्था रायपुर ने आश्रय गृह यतीम खाना , ग्राम खुटेरी वि. ख. आरंग न्यू रायपुर में तालीम ले रहे 25 मदरसा के विद्यर्थियों को गर्म जैकट , स्वेटर , का वितरण किया गया। संस्था के पधाधिकारियो ने विद्यर्थियों के साथ बात चीत की और उनको जीवन मे आगये बढ़ने की शिक्षा दी। मदरसा के विद्यर्थियों ने राष्ट्र गान, राष्ट्र गीत और नात शरीफ पढ़ी , विद्यर्थियों ने आभास संस्था को अपने बीच पा कर प्रसन्न हुये और दोबारा आने का न्योता भी दिया।। विद्यार्थियों ने पहाड़ा कुरान की आयत भी सुनाई।।इस कार्यक्रम मे राहुल खास्तगिर, डॉ. हुमैर नौशाद, हेमंत खास्तगिर, डब्बू, संजय डे, राजीव चक्रवर्ती,विक्रांत दुबे,रितु शर्मा सिंघ,श्री राजेंद्र निराला जी (chairperson child welfare committee raipur )नवनीत स्वर्णकार(child protection act officer)भी मौजूद थे।। आभास संस्था ने मदरसे को समय समय आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया और कंप्यूटर एजुकेशन भी देने का फैसला लिया।।


Read More