आज हमारी संस्था "आभास शिक्षण एवं सामाजिक संस्थान" द्वारा "गोकुल राम वर्मा प्राथमिक शाला " रामनगर , रायपुर में "शाला-प्रवेश उत्सव" मनाया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन पुरस्कार देकर तथा अन्य विद्यार्थियों को भी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए इस नए शिक्षा सत्र में उन्हें उपहार स्वरूप पठन-पाठन सामग्री वितरण कर , हर वर्ष की तरह इस बार भी यह उत्सव मनाया गया ताकि बच्चों में शिक्षा को लेकर रुचि जागृत हो और वे प्रोत्साहित होकर अपने भविष्य के लिए एक शिक्षित और ज़िम्मेदार नागरिक की भूमिका का चयन करें। विद्यालय आने , पढ़ने और सीखने की ललक उनमें जागे और वे समाज की भावी पीढ़ी का निर्माण अपने ज्ञान व कला से करें।
Lack of livelihood options and poverty forces a child to work and contribute to their family income, rural migrates towards cities is also a big reason where children are often exposed to work, hence causes increase in population of child labours.According to the 2011 national census of India found the total number of child labourers, aged 5–14, to be at 10.1 million. Due to this, their education and development get affected, their dreams get affected. They are unaware of their Moral Rights.We take every action for value education of such under privileged children who had their big dream but couldn’t have a platform.
Every Year, on 14th June, all the countries around the world celebrates World Blood Donor Day, on this day Our organization organizes blood donation camp in various places and encourages people to donate their blood for a noble cause.Today, there are a lot of people who are willing to donate blood. However, the lack of knowledge about blood donation is probably causing lack of sufficient blood supply.
We give them more health tips and aware them how blood donation is beneficial for the needy and the donor as well. Transfusion of blood helps to save many lives every year. We have created a large Database of peoplewith rare blood groups it can help patients who are suffering from lack of availability of such rare blood groups. This year we have some successful stories of the beneficiaries whose life have been saved through blood donation.
"Donation On Wheel"
जिला प्रशासन रायपुर द्वारा संचालित "डोनेशन ऑन व्हील्स" कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के कई स्थानों में ऐसे वाहनों का संचालन किया जा रहा है जो विभिन्न क्षेत्रों में जा कर नगरवासियो द्वारा दान सामग्री इकठ्ठा करने का कार्य कर रहे है, जिसके लिए आभास सामाजिक संस्था के सदस्यों को प्रमुख रूप से कार्यभार सौंपा गया है। "डोनेशन ऑन व्हील्स" का संचालन सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है, इस आपदा की स्थिति में आभास सामाजिक संस्था नगरवासियों द्वारा अधिक से अधिक सहायता और समर्थन देने की अपील भी किया जाता हैंll
Helping People During "CORONA" Pandemic.
देशभर में पूर्ण लॉक डाउन किए जाने की स्थिति में रायपुर स्मार्ट सिटी के साथ आभास सामाजिक संस्था द्वारा लगभग 3000 लोगो को प्रतिदिन नास्ता वितरित किया जा रहा है, नास्ते की व्यवस्था श्री सीताराम अग्रवाल जी, मंगल भवन, रायपुर द्वारा किया जा रहा है तथा नाश्ते के वितरण का कार्यभार आभास संस्था ने लिया है।
साथ ही आभास संस्था द्वारा स्वयं भी प्रतिदिन 100 लोगो का खाना बनाकर जरूरतमंद लोगों तक वितरित किया जा रहा है, लोगों तक पके हुए भोजन का वितरण करने में स्मार्ट सिटी रायपुर की टीम द्वारा निर्देशित जगह पर खाना पहुँचाया जाना संभव हो सका है जिससे शहर के जरूरतमंद लोगो तक जिनके पास मूलभूत खाने की सामग्री उपलब्ध नही है उन लोगो तक राशन तथा पका हुआ खाना पहुँचाया जा रहा है
A day with talented "SPECIAL" children's.
Helen Adams Keller said-
If the blind put their hands in God's, they find their way more surely than those who see but have not faith or purpose.
You are unique. You have different talents and abilities. You don’t have to always follow in the footsteps of others. And most important, you should always remind yourself that you are not less than any other children around you.
Everyone has talent. What's rare is the courage to follow it to the
to the dark places where it leads.
we are so happy to be a part of your program. Thank you for the invitation " Team प्रेरणा "
Abhash team is always their with you
GOOD TOUCH BAD TOUCH
आभास सामाजिक संस्था रायपुर, द्वारा सेक्टर 25, ग्राम राखी अटल नगर नया रायपुर स्थित क्रिस्टल हॉउस स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए जिनमे समाज मे हो रहे बच्चों के शोषण एवं बालक-बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाये गए । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दी गयी। कम उम्र में बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी न होने से, बच्चों का शोषण किया जाता रहा है जिसके दुष्परिणाम अक्सर समाज मे देखे जा सकते है। बैड टच से शुरू हुए शोषण के शिकार बच्चे अक्सर मानसिक तनाव में रहते हुए गलत कदम उठा लेते है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आभास सामाजिक संस्था द्वारा बच्चों को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। वहीं अफशा अंजुम जी बालिकाओं को निडर हो कर आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीक से अवगत करवाया गया। संस्था प्रमुख श्री राहुल ख़ास्तगीर द्वारा बच्चों को उनके मूल अधिकारों एवं उनकी सुरक्षा से संबधित जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में मौजूद आभास सामाजिक संस्था के प्रमुख श्री राहुल ख़ास्तगीर, डॉक्टर हूमैर नौशाद, अफशा अंजुम, संस्था सचिव श्री संजय डे, कोषाध्यक्ष श्री हेमंत ख़ास्तगीर, वीजेंद्र यादव.
वहीं क्रिस्टल हाउस स्कूल के प्राचार्या -जास्मिन जोशी
सोशल सर्विसेज मैनेजर -रविंदर केवट
अध्यापिका -मोनिका साहू मौजूद रहे।
दीपोत्सव का एहसास, ग्रामीण बच्चो के साथ
हमारी संस्था द्वारा प्रति वर्ष की भांति दीपावली त्योहार के अवसर पर इस वर्ष भी दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पठारीडीह, धरसींवा विकासखंड स्थित शासकीय नवीन प्राथमिक शाला के पित्रहीन नन्हे बच्चो को नए कपडे एवं पठाखे- फुलझड़ियाँ वितरित कर मनाया गया साथ ही दीपावली पर्व की महत्वता के बारे में स्कूल के बच्चो को अवगत करवाया गया और सब बच्चो को साथ मिल कर त्यौहार मानाने का अनुरोध किया गया. बच्चो द्वारा इस अवसर पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किये गए, साथ ही र्सुंदर रंगोली बना कर सबका मनन मोह लिया.